उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन ( Milk price incentive Yojana )

नमस्कार दोस्तों उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में दूध उत्पादन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तराखंड का अधिकतर क्षेत्रफल पहाड़ी एवं दुर्गम है। यहां खेती किसानों का अभाव पाया जाता है। यहां परंपरागत खरीफ, रबी, गन्ना  आदि फसलें न के बराबर होती हैं। इसलिए यहां किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

इसी कारण प्रदेश सरकार Uttrakhand Milk price incentive Yojana को प्रारंभ कर रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर किसानों की आय को बढ़ाना चाहती है। इससे प्रदेश के लोगों का पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। अतः दोस्तों उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 ( dugdh mulya protsahan Yojana ) के बारे में सही जानकारी जैसे योजना के तहत कितना लाभ दिया जाएगा, लाभार्थी कौन है, पात्रता क्या है, आवेदन कब से होंगे इत्यादि का विवरण नीचे बताया गया है।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023

उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड विद्युत के उत्पादन को बढ़ाने तथा किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना ( Uttrakhand Milk price insective Yojana ) को प्रारंभ किया है। इस योजना की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने की थी।

इस योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों वाले दुग्ध समितियों के सचिव के लिए 50 पैसा प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन घोषित किया गया है। Dugdh Mulya protsahan Yojana के तहत पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध समितियों के सचिवों के लिए एक रुपए प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन घोषित किया गया है।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 के अंतर्गत पशुपालकों एवं किसानों के लिए दूध की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ₹4 प्रति लीटर से अब ₹5 प्रति लीटर का दिया गया है। यह बढ़ी हुई राशि का भुगतान उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा। यह पशुपालक के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

इसके लिए प्रदेश के मुख्यालय हल्द्वानी में दुग्ध विकास विभाग के निदेशालय हेतु जल्द से जल्द धनराशि जारी करने की घोषणा की गई है। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना  ( Uttarakhand Milk price incentive Yojana) के सफल होने पर लगभग 53000 लोगों को डायरेक्ट लाभ पहुंचेगा। यह राशि किसानों तथा पशुपालकों के खातों में डीवीटी (DBT) के माध्यम से दी जाएगी।

Dugdh mulya protsahan Yojana Uttrakhand key point-

योजना का नाम उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023
साल – 2023
उद्देश्य उत्तराखंड सरकार द्वारा
लाभार्थी 53000 पशुपालक
विभाग – उत्तराखंड कृषि एवं डेयरी विभाग
आवेदन प्रक्रिया  – ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइट- https://agriculture.uk.gov.in

 

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

Uttrakhand Milk price incentive Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के पशुपालकों की आय बढ़ाना है। इसके अंतर्गत प्रदेश के छोटे किसान पशुपालन तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से समाज को तथा सशक्त बनाना है। उन्हें दूध का उचित मूली प्रधान कैसे पशुपालन को प्रोत्साहन देना है।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के सफल होने पर युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र में Dairy गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, यह वहां के स्थानीय युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे खाद्य सुरक्षा में भी काफी मदद मिलेगी।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk price incentive Yojana Uttrakhand) की विशेषताएं क्या है?

  • ️Uttrakhand dugdh Mulya protsahan Yojana के अंतर्गत अब ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर कर दिया गया है।
  •  इस योजना के प्रथम चरण के लिए कुल ₹24 करोड़  का प्रावधान किया गया है। इसमें कुल 53000 पशुपालकों को लाभ दिया जाएगा।
  •  Uttrakhand Milk price incentive Yojana के तहत मिलने वाले लाभ को लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा।
  • इस योजना के सफल होने पर उत्तराखंड में श्वेत क्रांति की शुरुआत हो सकती है।
  •  उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना ( dugdh mulya protsahan Yojana) के तहत प्रदेश में 500 दूध बिक्री केंद्र खोले जाएंगे, इसके लिए सरकार ने लगभग 444 करोड रुपए का प्रावधान किया है।

Uttrakhand Milk price incentive Yojana benefit-

Price incentive scheme apply online : दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे।

  •  इस योजना के सफल क्रियान्वयन होने से प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
  •  मुख्यमंत्री दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश में श्वेत क्रांति प्रारंभ होगी, जिससे प्रदेश के पशुपालन अथवा किसान आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।
  •  किसानों को प्रोत्साहन राशि के तहत मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  •  दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत पशुपालकों को अब ₹4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर का प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  •  दूध का उत्पादन बढ़ने से राज्य में डेयरी उद्योग का विकास होगा। इससे वहां के स्थानीय युवा डेरी बिजनेस कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Uttrakhand milk price incentive Yojana के लिए पात्रता (eligibility)

किसानों अथवा पशुपालकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उनके पास कुछ आवश्यक एलिजिबिलिटी होना जरूरी है, तभी उन्हें उत्तराखंड मिल्क प्राइस इंसेंटिव योजना  का लाभ प्रदान होगा।

  • ️ पशुपालक अथवा किसान उत्तराखंड के निवासी हो।
  • ️ पशुपालक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • ️ पशुपालक महिला एवं पुरुष दोनों को समान रूप से लाभ मिलेगा।
  • ️ लाभार्थी पशुपालन करता हो।
  • ️ लाभार्थी को भी भूमिहीन होना चाहिए।
  • ️ इस योजना हेतु छोटी एवं सीमांत किसान ही पात्र होंगे।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 दस्तावेज

उत्तराखंड के पशुपालकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना उत्तराखंड का लाभ लेने के लिए उसके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है, तभी वह Milk price incentive Yojana registration के लिए आवेदन कर पाएगा।

  • ️आधार कार्ड
  • ️ निवास प्रमाण पत्र
  • ️ जात प्रमाणपत्र
  • ️ आय प्रमाण पत्र
  • ️ पैन कार्ड
  • ️ बैंक खाता विवरण
  • ️ फोटो
  • ️ मोबाइल नंबर

Uttrakhand dugdh mulya protsahan Yojana के लाभार्थी-

  • ️ छोटी एवं सीमांत किसान
  • ️ दुग्ध उत्पादन तथा पशुपालन करने वाले
  • ️खेतिहर मजदूर
  • ️ भूमिहीन किसान
  • ️ महिलाएं
  • ️ समाज के अन्य कमजोर दुग्ध उत्पादन कर्ता।

Uttrakhand milk price incentive scheme apply online (दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना)

लाभार्थी को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा, तभी वह इसमें आवेदन कर पाएगा।

  • ️सर्वप्रथम भारतीय पशुपालन को इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://agriculture.gov.in को सर्च करना होगा।
  • ️ अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा, वहां आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ढूंढें।
  • ️ अब आप मेनू पर जाएंगे, वहां आप Milk price incentive scheme apply online पर क्लिक करेंगे।
  • ️ नेक्स्ट पेज पर आपके सामने स्क्रीन पर application form खुलकर आ जाएगा।
  • ️ इस फॉर्म में मांगी के सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। इसमें आपसे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक विवरण इत्यादि भरने को कहा जाएगा।
  • ️ नीचे दिए गए समित बटन पर क्लिक करें।
  • ️ इस तरह से आपका Uttrakhand Milk price incentive  scheme मैं आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना संबंधित किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जाएगा, जिसकी सहायता से आप कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हालांकि अभी प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है जैसे ही सरकार द्वारा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी होता है आपको हमारे वेबसाइट के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

Conclusion

उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 के बारे में कहा जा सकता है किया यह योजना उत्तराखंड में श्वेत क्रांति की वाहक होगी। यह योजना उत्तराखंड के किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिक आय बढ़ाने में काफी मदद करेगी। इसके सफल होने पर उत्तराखंड में डेयरी क्षेत्र में काफी नए उद्योग भी लगेंगे, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने में सहायता मिलेगी।

FAQ-

 प्रश्न – उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?

उत्तर – इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पशुपालकों एवं किसानों को दूध की खरीद पर प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी।

 प्रश्न- दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना 2023 में कितने रुपए की बढ़ोतरी की गई है?

उत्तर – इस योजना के अंतर्गत ₹4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर का इंसेंटिव दिया जाएगा।

 प्रश्न- दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत कितने पशुपालकों को लाभ प्रदान होगा?

उत्तर- 53000 पशुपालकों।

Leave a Comment