राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, विशेषताएं एवं लाभ

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana, Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana, list, apply online, form, registration, toll free number,  विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की गरीब जनसंख्या के लिए अनेक आर्थिक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में बजट 2023-24 में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के अल्प आय वाले वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग, यथा हस्तशिल्प, केश कला माटी कला इत्यादि से जुड़े लोगों के लिए Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत कामगारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। अतः अपने पाठकों के लिए आज हम इस लेख में Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के बारे में सभी जानकारियां जैसे इसमें लाभ कितना मिलेगा, आवेदन प्रक्रिया क्या है, लाभार्थी कौन-कौन है, विशेषताएं एवं लाभ क्या है, के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023

10 फरवरी 2023 को राजस्थान के सीएम द्वारा बजट पेश करते समय विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का आरंभ करने की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अल्प आय वर्ग के एक लाख से ज्यादा युवा लाभान्वित होंगे। इस स्कीम के अंतर्गत गरीबों वंचितों मजदूरों तथा प्रदेश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शामिल करना है।

योजना के अंतर्गत प्रदेश के पारंपारिक कारीगर, दस्तकार, बढ़ाई,  दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, हलवाई, मोची आदि मजदूरों को अपना काम आरंभ करने के लिए Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हस्त शिल्पी, केश कला, माटी कला, कारीगर एवं घुमंतू को स्वरोजगार के लिए प्रमुखता दी जाएगी।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के अंतर्गत इन सभी युवाओं तथा मजदूरों का अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए आवश्यक किट, उपकरण, सिलाई मशीन इत्यादि खरीदने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 5000 – 5000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रदेश के 1 लाख युवाओं के लाभान्वित होने की संभावना है।

इसके साथ ही  इस Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे 30,000 हस्त शिल्पी तथा कलाकारों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी अथवा मेलों में भाग लेने के लिए आगामी वर्ष से ₹10000 की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई है। Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana से प्रदेश के छोटे कामगारों की सीरत बदल जाएगी।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana मेन बिंदु-

योजना  विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023
 साल 2023
 शुरुआत  राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी  युवा, मोची, बढ़ई, हलवाई, हस्तशिल्प, केसकला, माटी कला वाले
 उद्देश्य  गरीब कामगारों को आर्थिक सहायता देना
 लाभ  5000 तथा 10000 रुपए
 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइट-  jankalyan.rajasthan.gov.in

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 का उद्देश्य-

राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना (Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana) का मुख्य उद्देश्य अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगारों, वंचित वर्गों तथा हस्तशिल्प, केशकला, माटीकला एवं कारीगर तथा घुमंतु परिवार के लिए युवाओं के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।

इसके ₹5000 युवाओं को तथा ₹10000, 30,000 हस्तशिल्प तथा कलाकारों को दिए जाएंगे। इससे इन विश्वकर्मा कामगारों को अपना स्वरोजगार को चलाने में काफी मदद होगी। इससे प्रदेश के पारंपारिक कलाकारों को उनकी कला को संरक्षण भी प्रदान होगा। यह राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रदेश की एक बड़ी आबादी को फायदा पहुंचाएगी।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2023 की विशेषताएं-

  • इस विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत बढ़ई, दर्जी, नाइ, हलवाई, अल्प आय वर्ग की महिलाओं, माटी कला से जुड़े लोग इत्यादि को आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ₹5000 प्रदान किए जाएंगे।
  •  इसके तहत वह अपने लिए स्वरोजगार से संबंधित उपकरण, किट, सिलाई मशीन इत्यादि का क्रय कर सकते हैं। Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत हस्तशिल्पयों तथा कामगारों को अपने उत्पादों की बिक्री तथा मार्केटिंग के लिए ₹10000 दिए जाएंगे।
  • Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana की घोषणा मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण 2023-24 में 10 फरवरी को बजट घोषणा में की थी।
  • इस योजना से सहायता प्राप्त कर एक लाख से ज्यादा युवा अपनी लोक परंपराओं से संबंधित स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। लोक कलाओं को संरक्षण भी प्राप्त होगा।
  • शिल्पकार तथा कारीगरों को यह योजना उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने तथा उनकी पहुंच आमजन तक पहुंचाने में मदद करेगी।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के लाभ (Benifit)

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत कामगारों तथा हस्तशिल्पओ को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के तहत कामगारों तथा दर्जी, हस्तशिल्पयों को ₹5000 -5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  •  इस योजना के तहत कामगारों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने तथा देश एवं प्रदेश स्तर पर मेले में आयोजन के लिए ₹10000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  •  इस Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के तहत एक लाख से ज्यादा युवा अपना से रोजगार शुरू करने तथा 30,000 से ज्यादा हस्तशिल्पी तथा कामगारों को स्वरोजगार शुरू करने में सहायता दी जाएगी।
  •  इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं राशि को पूरी तरह से राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  •  विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना से राज्य के सभी परंपरागत लोक कलाओं को संरक्षण प्राप्त होगा।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 की पात्रता (eligibility)

  •  कामगार अथवा हस्तशिल्पी राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  •  कामगार की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  •  सभी कामगार लाभार्थी अल्प आय वाले वर्ग में होनी चाहिए।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana के लिए दस्तावेज-

  • फोटो
  • बैंक विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana मैं शामिल कामगार

  •  केशकला बाले
  •  माटी कला वाले
  •  बढ़ई
  •  दर्जी तथा मोची
  •  लोहार
  • कुम्हार
  • टोकरी बनाने वाले
  •  नाई तथा सुनार
  •  हलवाई
  •  घुमंतू
  •  महिलाएं तथा वंचित वर्ग
  •  हस्तशिल्पी कारीगर

Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana registration करने के लाभार्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु लाभार्थी को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस योजना की घोषणा बजट मैं 10 फरवरी को हुई थी। इसके लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी जानकारी सरकार द्वारा साझा नहीं की गई है और ना ही इसके लिए कोई वेबसाइट अथवा पोर्टल के बारे में बताया गया है, लेकिन मेरे प्यारे साथियों जैसे ही है Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2023 online apply के बारे में कोई भी जानकारी सरकार द्वारा बताई जाती है, आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से तुरंत ही सूचना प्रदान कर दी जाएगी। इसके लिए हमारी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana helpline number नीचे दिए गए हैं-

  • 9610409010
  • +91-141-2921073
  • jankalyan@rajasthan.gov.in

Conclusion

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का मूल्यांकन करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना प्रदेश के जनजातीय समूह, अल्प वंचित समूह तथा महिलाओं के जीवन में उजाला लेकर आएगी। उन्हें उनकी प्रतिभा तथा उनकी कला का उचित प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से प्राप्त आर्थिक मदद से वह अपनी कलाकारी को प्रदेश पटल पर रख सकती हैं।

FAQ-

Question- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 क्या है?

Ans. यह योजना प्रदेश के निम्न आय वाले कामगारों, हस्तशिल्प को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है।

Question- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान के तहत कितने रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी?

Ans. इसके तहत ₹5000 की आर्थिक मदद युवाओं को तथा 10,000 रुपए की आर्थिक मदद हस्तशिल्पयो को दी जाएगी।

Question- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की घोषणा कब हुई?

Ans. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2030 की घोषणा 10 फरवरी 2023 को हुई थी।

Question- Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana का लाभ कैसे प्राप्त होगा?

Ans. राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना कल आप लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Question- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लाभार्थी कौन-कौन हैं?

Ans. बढ़ई, दर्जी, नाई, हस्तशिल्प बाले, माटी कला, केश कला से जुड़े लोग, दर्जी आदि शामिल हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट PMYojanaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

Leave a Comment