राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 (Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana) विशेषताएं एवं लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गांव में रहने वाले लोक एवं स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का सम्मान देने तथा उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण 2023-24 में Rajasthan mukhymantri Lok kalakar protsahan Yojana 2023 शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस योजना का लाभ गांव में रहने वाले साधन विहीन प्रतिभाशाली लोक कलाकारों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। अतः दोस्तों Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana के बारे में अन्य जानकारी जैसे इसके लिए पात्रता क्या है, इसका लाभ कैसे मिलेगा, इसके तहत कितने रुपए मिलेंगे, इसकी विशेषताएं क्या है आदि की जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने की कृपा करें।

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023

राजस्थान सरकार द्वारा अपने बजट 2023-24 में करोना वायरस से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों को mukhymantri Lok kalakar protsahan Yojana का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत गरीब, बेघर, असहाय है तथा वंचित कलाकारों की सहायता की जाएगी।

Rajasthan CM Lok Kalakaar protsahan Yojana के तहत वह कलाकार जो अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्र में करते हैं और इसी प्रतिभा से अपनी आजीविका चलाते हैं, उन्हें आर्थिक मदद के तौर पर ₹5000 की सहायता दी जाएगी। यह राशि का उपयोग बाप ने कला से संबंधित यंत्र, उपकरण खरीदने हेतु एक बार की सहायता के लिए कर सकते हैं। उसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा कलाकार कल्याण कोष बनाया जाएगा।

Rajasthan lok kalakar protsahan Yojana 2023 के तहत यह स्थानीय कलाकार प्रदेश प्रदेश की लोक संस्कृति और कला को जीवंत बनाए रखने में काफी मदद कर रही है। इस योजना को राजस्थान की कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana के तहत प्रत्येक साल 100 दिन के लिए राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण संस्थानों में लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। इस योजना में शामिल होने के लिए लोक कलाकारों को अपना वीडियो ईमेल आईडी के माध्यम से भेजना पड़ेगा। इसके बारे में आर्टिकल के आखिर में विस्तार पूर्वक बताया गया है आप वहां जाकर जानकारी ले सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का संक्षेप में विवरण-

योजना मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
 साल 2023
 शुरुआत  राजस्थान की कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा
 राज्य राजस्थान
 उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देना
 लाभ ₹5000 प्रति कलाकार
 ऑफिशल वेबसाइट museumsrajasthan.gov.in
 ईमेल आईडी cmfolkartdoac@gamil.com

योजना का उद्देश्य(motive) क्या है?

राजस्थान सीएम लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे कलाकार जो लोग कलाओं की छटा बिखेर कर ग्रामीण क्षेत्रों को आनंदित कर अपनी आजीविका चलाते हैं तथा प्रदेश के कल्चर एवं  कला को जिंदा रखने का प्रयास कर रहे हैं तथा अपना योगदान दे रहे हैं, को आर्थिक प्रोत्साहन देना है।

इन कलाकारों को करोना काल में कोई भी काम ना मिलने के कारण इन्हें आजीविका का का संकट पैदा हो गया था। भविष्य में लोक कलाकारों के साथ ऐसी समस्या ना आए, इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इन्हें Rajasthan mukhymantri lok protsahan Yojana का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत कलाकारों को वाद्य यंत्र ऐसे उपकरण खरीदने के लिए ₹5000 तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana 2023 की मुख्य विशेषताएं-

  • ️ Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana के तहत उन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जो राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं तथा जीविका के लिए पूर्ण रूप से कला के प्रदर्शन पर निर्भर हैं।
  •  राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लोक कलाकारों को ₹5000 की वित्तीय मदद दी जाएगी।
  • इस पैसे का इस्तेमाल वह प्रदर्शनकारी कला, लोक वाद्य यंत्र, वादन एकल नृत्य, एक लोकल गायन आदि के विकास में किया जाएगा।
  • इस Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana के तहत लोकगीतों में फिल्मी गानों को शामिल नहीं किया जाएगा।
  •  योजना के अंतर्गत कलाकार अपनी कला का वीडियो 15 से 20 मिनट तक बनाकर विभाग द्वारा दिए गए ईमेल आईडी cmfolkartdoac@gamil.com पर भेजना होगा।
  • Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana के अंतर्गत तैयार वीडियो में कलाकार के अलावा कोई अन्य व्यक्ति ना आए।
  • Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana के अंतर्गत योजना का प्रशासनिक क्रिया ने अपने राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग की नोडल एजेंसी रविंद्र मंत्र होगी। इसी एजेंसी के द्वारा मूल्यांकन समिति का गठन होगा।
  •  यह मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना ( mukhymantri Lok kalakar Yojana) राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग के अनुदान के तहत संचालित होगी।

 लाभ(Benifit)

  • ️ इस योजना के अंतर्गत कलाकारों को 100 दिन का राजकीय उत्सव में तथा शिक्षण संस्थानों में अपनी कला को दिखाने का मौका प्रदान किया जाएगा।
  • Mukhymantri Lok kalakar protsahan Yojana के तहत प्रत्येक कलाकार को प्रसारण के तौर पर ₹5000 का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के सफल क्रियान्वयन होने पर लोग कलाओं को संरक्षण प्राप्त होगा तथा लोक कलाकारों को भी आर्थिक संबल प्रदान होगा।
  •  इस Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana से गांव के गरीब, असहाय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्राप्त होगा, जिससे उन्हें भी क्षेत्रीय पहचान मिलेगी।

 (eligibility)

  • ️कलाकार  राजस्थान का निवासी हो।️ कलाकार लोक कला, वाद्य यंत्र, वादन, एकल नृत्य, एकल गायन में प्रवीण हो।
  • ️कलाकार गरीब तथा असहाय हो।
  • ️लोक कलाकार ग्रामीण पृष्ठभूमि का होना चाहिए।
  • ️लोक कलाकार द्वारा बनाए गए वीडियो में 1 से अधिक लोग ना हो।

Rajasthan CM Lok kalakar protsahan Yojana के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ️आधार कार्ड
  • ️निवास प्रमाण पत्र
  • ️बैंक खाता विवरण
  • ️ मोबाइल नंबर
  • ️ ईमेल आईडी
  • ️ फोटो
  • ️ बनाया गया वीडियो
  • ️IFSC code

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना कल आप कैसे मिलेगा इसके लिए निम्न तरीके बताए गए हैं-

  • Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए लोक कलाकार को सर्वप्रथम अपनी वीडियो ईमेल आईडी cmfolkartdoac@gamil.com पर सेंड करनी होगी।

Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana

  •  योजना के तहत वीडियो की अवधि 15 से 20 मिनट के बीच होनी चाहिए।
  • ️ वीडियो के अंदर कलाकारों को सर्वप्रथम अपना परिचय जैसे नाम, पिता का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर, बोल कर बताना होगा और यह भी बताएंगे कि यह वीडियो मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना के लिए बना है।
  • ️ इसके बाद वीडियो में लाभार्थी कलाकार को अपनी प्रस्तुति का नाम तथा उसके बारे में बताएंगे। इसके बाद अपनी प्रस्तुति प्रदर्शित करेंगे।

 अन्य जरूरी बिंदु –

  • Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana मै ईमेल आईडी में क्रमशः, अपना नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, कला का नाम, स्वयं के बैंक खाते का विवरण (अंग्रेजी में) नेम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक नेम, IFSC CODE लिखें।
  • ️ अब आधार कार्ड की फोटो एवं चेक का भी फोटो कलाकार को अपलोड करना होगा।
  • ️ वीडियो रिकॉर्डिंग का स्तर अच्छा होना चाहिए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने योग्य होना चाहिए।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना के तहत बने वीडियो का सत्यापन प्रक्रिया समिति द्वारा की जाएगी, सभी सक्ष्य सही पाए जाने पर वीडियो डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया जाएगा।
  • ️ सबसे अंत में लोक कलाकार के बैंक खाते में डायरेक्ट भुगतान कर दिया जाएगा।

 helpline number kya hai?

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर नीचे दिए गए हैं –

  • ️0141-2619061
  • ️1800-111-363
  • ️1363

Conclusion

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 के बारे में कह सकते हैं कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इस योजना का लाभ उठाकर वह अपनी कला को जिंदा रख सकते हैं तथा प्रदेश के संस्कृति एवं कल्चर को भी बचा सकते हैं।

Rajasthan mukhymantri lok kalakar protsahan Yojana  FAQ?

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या है?

उत्तर – इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

प्रश्न- मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

उत्तर- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक वीडियो बनाकर ईमेल आईडी के माध्यम से भेजना होगा।

प्रश्न- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत कितने रुपए दिए जाएंगे?

उत्तर- ₹5000

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज क्या होने चाहिए?

उत्तर- आधार कार्ड, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास जैसे महत्वपूर्ण विवरण होने चाहिए।

प्रश्न- मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना के तहत वीडियो की अवधि कितनी होनी चाहिए?

उत्तर- वीडियो 15 से 20 मिनट का होना चाहिए।

Leave a Comment