Parivesh portal, new registration कैसे करें, parivesh portal login
भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अनेक कार्यों का संपादन किया जाता रहा है। देश में पर्यावरण से संबंधित कार्यों के लिए देश के अन्य विभागों को विकास कार्य हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है, जिसमें देरी के कारण विकास कार्य काफी लंबे समय तक लटके रहते हैं। यह सब पर्यावरण संबंधित जटिल कार्य के कारण होता है।
इसलिए प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा 10 अगस्त 2018 को विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर Parivesh portal (pro-active and responsive facilitation by interactive virtuous and environment single window hub) को लांच किया गया है। इसके माध्यम से पर्यावरण संबंधी कार्यों को एकीकृत प्रबंधन प्राणी से जोड़ दिया गया है।
यह कार्य डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए कारण किया गया है। अतः आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से parivesh portal के बारे में सभी जानकारी जैसे parivesh portal new registration कैसे करें तथा लॉगिन कैसे करें आदि के बारे में बताया जाएगा। इसलिए इस परिवेश पोर्टल से संबंधित आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Parivesh Portal
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए परिवेश पोर्टल को दिल्ली के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (nic) ने तकनीकी सहयोग तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इसे डिजाइन और विकसित किया गया है। इस parivesh portal के माध्यम से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित सभी कार्यों को किया जाएगा।
इस parivesh portal पर सभी कार्यों को एक साथ ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। इस पोर्टल पर आवेदन जमा करने तथा आवेदन की स्वीकृति की स्थिति को जानने की पूरी प्रक्रिया को उपलब्ध कराया गया है। यह पोर्टल प्रधानमंत्री जी के ई शासन को साकार करने में मदद करेगा। Parivesh portal के प्रारंभ होने से पर्यावरण मंत्रालय एक रेगुलेटर ना होकर सुविधा प्रदान करने वाला मंत्रालय हो गया है।
parivesh portal के अंतर्गत केंद्र राज्य तथा जिला स्तर के विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों के लिए जैसे वन विभाग से संबंधित कार्य, वन्य जीव से संबंधित कार्य तथा तटीय क्षेत्रों से संबंधित स्वीकृति प्रदान करने का कार्य अब परिवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर हो रहा है। इस पोर्टल पर सभी प्रकार की स्वीकृतियों के लिए आवेदक को केवल एक ही रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता पड़ेगी।
Parivesh portal राज्य, केंद्र तथा जिला स्तर के बीच एक सिंगल विंडो का कार्य करता है। यह सिस्टम web पर आधारित सिस्टम है। यह parivesh portal IIS को एक एप्लीकेशन सर्वर के रूप में कार्य करता है। इस पोर्टल के माध्यम से वन एवं पर्यावरण संबंधी कार्यों को आसानी से स्वीकृति मिल जाएगी।
Parivesh Portal Main Highlight
Portal – parivesh portal 2023
साल – 2023
लांच वर्ष – 2018
उद्देश्य – पर्यावरण संबंधी कार्यों को आसानी से स्वीकृति देना
लाभ – सिंगल रजिस्ट्रेशन करना होगा।
शुरुआत – भारत सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट – https://parivesh.nic.in
Parivesh portal का मुख्य उद्देश्य क्या है?
भारत सरकार द्वारा parivesh portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य देश के विकास कार्य हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कार्य में दक्षता लाना तथा वन्य जीव मंजूरी प्रक्रिया में दक्षता लाने, पारदर्शिता तथा जवाबदेही को सकारात्मक रूप से बढ़ाने हेतु इस पोर्टल को लांच किया गया है।
इस परिवेश पोर्टल के तहत कार्यों की मंजूरी में लगने वाले समय को कम करना, कार्यप्रणाली को तेज करना तथा प्रतिक्रिया को तेज बनाना शामिल है। Parivesh portal से तेजी से सभी सूचना नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकती हैं। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय कार्य में मानक के अनुरूप कार्य तेजी से संपन्न होंगे।
For the past 4 weeks, I have been encountering difficulties accessing the EC Dashboard on the PARIVESH Portal. This issue is particularly concerning because it impedes government data transparency. Kindly address this promptly, @moefcc @byadavbjp pic.twitter.com/VLz4rCJ18U
— Subhrajit (@SubhrajitG96) March 30, 2023
परिवेश पोर्टल की विशेषताएं एवं लाभ
- parivesh portal के माध्यम से नागरिकों को सभी सुविधाएं (पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित) एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।
- इस पोर्टल के तहत उपयोगकर्ता एजेंसियों को वन्य जीव एवं पर्यावरण तथा जीव से संबंधित कार्यों तथा प्रस्तावों को आसानी से स्वीकृत प्राप्त हो जाएगी।
- परिवेश पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह पर सभी सुविधाओं को जो केंद्र, राज्य तथा जिला स्तर पर थी उनका निपटान किया जाएगा।
- इस परिवेश पोर्टल के माध्यम से कार्यों की निगरानी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं तथा निकासी प्रक्रिया में तेजी का कारण भी मालूम कर सकते हैं।
- यह पोर्टल एक सिंगल विंडो की तरह कार्य करेगा। इस पर सभी कार्यों की सुविधा लेने हेतु केवल एक बार ही पंजीकरण करना पड़ेगा।
- इस parivesh portal कल आप उपयोगकर्ता 24 घंटे किसी भी माध्यम से जैसे मोबाइल, लैपटॉप, पीसी इंटरनेट होने पर सुविधा उठा सकते हैं।
- इस पोर्टल पर आप अपने आवेदनों को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं तथा उनका स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
- यह पोर्टल (परिवेश पोर्टल) भारत सरकार के डिजिटल मिशन को बढ़ाने के साथ ही ई गवर्नेंस को भी बढ़ावा देगा।
parivesh portal is eligibility (पात्रता)
- परवेश पोर्टल के उपयोगकर्ता को भारत का निवासी होना चाहिए।
- प्रवेश पोर्टल पर सिर्फ पर्यावरण एवं वन्य जीव संबंधित कार्य ही संपादित होंगे।
परिवेश पोर्टल के दस्तावेज (documents)
- अब आपके प्रोजेक्ट संबंधी कागज
- पैन कार्ड तथा आवेदक का नाम
- ईमेल आईडी
- Mobile number
Parivesh portal New Registration कैसे करें?
- परिवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://parivesh.nic.in पर जाना होगा।
- अब आगे आपको होम पेज पर न्यू पंजीकरण (new registration) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद प्रवेश पोर्टल का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- पोर्टल पर उपयोगकर्ता एजेंसी तथा विभाग चुने एवं पैन नंबर भरें।
- उसके बाद अब नेक्स्ट स्टेप में यूजर आईडी तथा ईमेल आईडी दर्ज करें।
- परिवेश पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद फाइल को अपलोड करें।
- इस तरह से आपका परिवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Parivesh Portal Login कैसे करें?
परिवेश पोर्टल पर आप 2 तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं।
- State login– परिवेश पोर्टल पर स्टेट लॉगिन करने हेतु इसकी ऑफिस वेबसाइट parivesh.nic.in पर आवेदक को जाना होगा।
- आवेदक को प्रवेश पोर्टल के होम पेज पर स्टेट (state login) लॉगिन ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद लॉगइन पेज ओपन होगा, वहां अभी तक को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- फाइनल रूप से लॉगिन करते हैं तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा।
- जिला लॉगइन – जिला लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को इसकी ऑफिशल वेबसाइट parivesh.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद प्रवेश पोर्टल का होम पेज ओपन होगा, वहां आप जिला लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नया पेज मिलेगा, वहां बॉक्स में ईमेल आईडी और पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरें।
- नीचे दिए गए सम्मिट बटन को दबाते ही यहां का आवेदन परिवेश पोर्टल सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Conclusion
परिवेश पोर्टल 2023 की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है क्या यह पोर्टल भारत सरकार के विभागीय कार्यों के लिए एक मशीन टूल की तरह कार्य करेगा। इस portal से आप आसानी से पर्यावरण तथा वन विभाग से संबंधित किसी भी कार्य को कम से कम समय में संपादित करा सकते हैं। वास्तव में यह पोर्टल आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।
FAQ-
Question- parivesh portal 2023 क्या है?
Ans. क्या पोर्टल भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत वन एवं पर्यावरण संबंधी कार्यों का संपादन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
Question- परिवेश पोर्टल की घोषणा कब की गई थी?
Ans. इस पोर्टल की घोषणा प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 10 अगस्त 2018 को की गई थी।