पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, पोर्टल, विशेषताएं एवं लाभ

Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana: हरियाणा में सरकार द्वारा प्रदेश के बच्चों, महिलाओं, युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों से प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा अनेक प्रकार से सामाजिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु मदद प्रदान होती रही है। योजना के तहत किसान, वृद्ध, युवा सभी को काफी लाभ पहुंचा है। इस प्रकार से प्रदेश में स्थानीय कलाकार जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा देने का ऐलान किया गया है।

हरियाणा के सीएम श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 23 फरवरी 2023 को हरियाणा के बजट में कलाकारों के लिए पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। अतः दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे कितना रुपया दिया जाएगा, आवेदन कैसे होगा आदि के बारे में बताया जाएगा, इसलिए इस लेख को संपूर्ण रूप से अवश्य पढ़ें। हरियाणा मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप योजना 

पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana के तहत हरियाणा के स्थानीय कलाकारों को सामाजिक सम्मान देने हेतु प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। इन कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया गया है।

इस योजना के लिए कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी प्रतिभा का परिचय देना पड़ेगा तथा देश एवं प्रदेश के लिए मेडल जीतकर मान बढ़ाना होगा। इस योजना के लाभ के लिए Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana online apply/ registration करना होगा, तभी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। हरियाणा पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 के तहत कलाकारों को ₹10000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा के तहत ऐसा कलाकारों को सामाजिक पेंशन प्रदान की जाएगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हो। इस योजना का लाभ लेने हेतु कलाकारों को कुछ पात्रता मानदंडों को भी फॉलो करना होगा। इस Haryana Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana के तहत कलाकारों द्वारा देश तथा प्रदेश की भाषा, संस्कृति, स्थानीय गीत इत्यादि का संरक्षण भी किया जाता है।

10000 रुपए प्रतिमाह मिलने से कलाकारों को काफी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी क्योंकि इन संस्कृति को पढ़ाने वाले तथा हमारे कल्चरल कलाकारों को काम कम मिलने से उनके पास आकर कटाया बनी रहती हैं। यह आर्थिक मदद कलाकारों के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगी। इससे भारतीय तथा प्रदेश के संस्कृति को जीवंत रखने में मदद मिलेगी। राजीव गांधी परिवार बीमा योजना 2023

Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana main highlight

योजना – पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना

साल – 2023

उद्देश्य – कलाकारों को प्रतिमाह पेंशन देना

शुरुआत – हरियाणा सरकार के द्वारा

लाभ  – ₹10000 प्रति महीने

लाभार्थी – हरियाणा के सभी स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार

घोषणा – 23 फरवरी 2023 को

आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन

ऑफिशियल वेबसाइट  – available soon

पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana का मुख्य उद्देश हरियाणा के स्थानीय लोक नृत्य, संगीततो, संस्कृतियों को संरक्षित करने वाले कलाकार तथा राज्य एवं देश का नाम अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाने वाले कलाकार तथा देश के लिए मेडल लाने वाले हरियाणा के कलाकारों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु उन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में ₹10000 देने का निर्णय लिया गया है। इस Haryana Pandit Lakshmi Chandra kalakar pension Yojana के अंतर्गत पेंशन प्राप्त होने पर हरियाणा के अन्य कलाकार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस पेंशन योजना का लाभ हरियाणा के सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा।

पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के विशेषताएं एवं लाभ

  •  इस योजना के तहत हरियाणा के उन कलाकारों को सामाजिक पेंशन प्रदान की जाएगी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मेडल द्वार प्रतियोगिता जीती हो।
  •  Haryana Pandit Lakshmi Chandra kalakar Samajik Samman Yojana के तहत कलाकारों को हर महीने ₹10000 की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  •  इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बजट भाषण 2023-24 में 23 फरवरी को की थी।
  •  Pandit Lakshmi Chandra kalakar Samajik Samman Yojana का लाभ लेकर कलाकारों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान होगी।
  •  कलाकारों को काम ना मिलने से उन्हें काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। यह योजना इस समस्या को खत्म करेगी।
  •  इस कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा का क्रियान्वयन कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।
  •  इस kalakar Samajik Samman Yojana Haryana के तहत नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगमंच, मूर्तिकला तथा वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकारों को सम्मान दिया जाएगा।
  •  इस योजना का लाभ हरियाणा के कलाकारों को डीबीटी के माध्यम से (Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana) डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के कला एवं संस्कृति विभाग में रजिस्टर कलाकारों को ही सामाजिक पेंशन प्रदान होगी।
  •  पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के लाभार्थियों के चयन हेतु एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा।

कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा के लिए पात्रता (eligibility)

  •  कलाकार सामाजिक सम्मान का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को राज्य का निवासी होना चाहिए ।
  •  कलाकारों को योजना का लाभ लेने हेतु कला एवं संस्कृति विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  •  हरियाणा का कलाकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर चुका हो।

पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना (हरियाणा कलाकार सामाजिक सम्मान योजना) के लिए दस्तावेज (documents)

  •  आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक खाता विवरण
  •  फोटो
  •  मेडल तथा प्रशस्ति पत्र
  •  मोबाइल नंबर

पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना (PLKSSY) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samna Yojana online apply के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज (home page) प्राप्त होगा।
  • वहां आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद फाइनल सबमिट बटन को दबाना होगा, इस तरह से आपका कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
  •  फिलहाल अभी तक सरकार द्वारा इसके ऑनलाइन आवेदन संबंधी कोई भी जानकारी अथवा पोर्टल को साझा नहीं किया गया है जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिलती आपको जल्दी सूचित कर दिया जाएगा।

Pandit Lakshmi Chand kalakar Samajik Samman Yojana helpline number kya hai?

इस योजना के बीच से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के बारे में जानकारी लेनी हेतु सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से आप योजना की जानकारी ले सकते हैं। आप सभी को हेल्पलाइन नंबर के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

 Conclusion

पंडित लक्ष्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 के समीक्षा करने के बाद कह सकते हैं की यह योजना हरयाणा के स्थानीय कलाकारों को जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया हो तथा देश की संस्कृति और कल्चर को बढ़ावा दिया हो, उन्हें इस सामाजिक पेंशन के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से कलाकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। Haryana Chirag Yojana

FAQ-

Question- पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023 क्या है?

Ans. यह योजना हरियाणा के कलाकारों को सामाजिक पेंशन देने के उद्देश्य शुरू की गई है।

Question- कलाकार सामाजिक सामान्य योजना हरियाणा के तहत कलाकारों को कितने रुपए की मासिक पेंशन प्राप्त होगी?

Ans. योजना के तहत प्रत्येक कलाकारों को ₹10000 महीने की मासिक पेंशन प्राप्त होगी।

Question- हरियाणा कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हेतु कौन से कलाकार पात्र होंगे?

Ans. इस योजना में वही कलाकार पात्रों के जिन्होंने राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म किया हो तथा कोई प्रतियोगिता जीती हो।

Question- पंडित लक्ष्मीचंद कलाकार समय सम्मान योजना 2023 की घोषणा कब की गई?

Ans. पंडित लक्ष्मीचंद सामाजिक कलाकार सम्मान योजना की घोषणा 23 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री श्रीमान मनोहर लाल खट्टर ने अपने बजट भाषण में की थी।

 

Leave a Comment