CG padhai tunhar dwar student portal in hindi : नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा क्षेत्र में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो जाती है। गरीब बच्चों का महंगे स्कूल में पढ़ पाना आसान नहीं है क्योंकि उनकी फीस बहुत ज्यादा है।
इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन स्टडी को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल(padhai tunhar dwar portal) को लांच किया है। इस पोर्टल पर छात्र इतना किसी फीस के घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं इसलिए दोस्तों आज हम cgschool.in login 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे, इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते रहें।
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल 2023
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्रों की पढ़ाई के लिए padhai tunhar dwar portal लांच किया गया है। इस padhai tunhar dwar portal के माध्यम से छात्र इ क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेशन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क जैसे सुविधाएं प्रदान होंगी। बच्चों अपने घर बैठे गुणवत्ता पूर्ण फ्री में शिक्षा हासिल कर पाएंगे। padhai tunhar dwar login के माध्यम से लाखों छात्र बिना किसी शुल्क के आवान पढ़ाई कर सकते हैं।CG padhai tunhar dwar portal के लाभ लेकर बच्चे अपनी पढ़ाई को रोचक तरीके से जारी रख सकेंगे इस पोर्टल के माध्यम से 1 दिन में 820 छात्र तथा 1708 शिक्षक जुड़ कर अध्ययन कार्य कर सकते हैं। padhai tunhar dwar portal मैं बच्ची होमवर्क भी कर सकते हैं। बच्चों का होमवर्क ऑनलाइन ही चेक किया जाएगा।इस cgschool. in app के माध्यम से कक्षा एक से कक्षा दसवीं तक के बच्चे ऑनलाइन पोर्टल पर स्टडी कर सकते हैं। जो भी छात्र इस पोर्टल के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट cgschool.in पर जाकर इसमें अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
CG padhai tunhar dwar portal मुख्य अवलोकन-
Portal – | cgschool.in app |
शुरुआत – | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
लाभार्थी- | कक्षा 1 से 10 वीं के बच्चे |
साल | 2023 |
उद्देश्य – | ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देना |
शुरुआत | झारखंड सरकार द्वारा |
विभाग- | शिक्षा विभाग द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया – | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट – | https://cgschool.in |
Chhattisgarh padhai tunhar dwar portal का मुख्य उद्देश्य-
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल (padhai tunhar dwar portal registration) का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना तथा गरीब बच्चों को जीरो फेस पर घर बैठे ऑनलाइन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना शामिल है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र घर बैठे e-classroom, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेशन, शैक्षणिक खेल इत्यादि का फायदा ले सकते हैं।
पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल ( padhai tunhar dwar portal) की विशेषताएं-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल पंजीकरण अनिवार्य करना होगा।
- cgschool.in login 2023 के अंतर्गत कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से छात्र अपनी क्लास को चुन सकते हैं तथा किताबों की pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- बच्चों का ऑनलाइन होमवर्क भी दिया जाएगा, उनको कॉपी पर लिख कर उसका फोटो ऐप डाउनलोड करना होगा।ऑनलाइन ही टीचर्स द्वारा बच्चों का होमवर्क चेक किया जाएगा।
- इस पोर्टल का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ का बच्चा ही नहीं बल्कि उसका कोई भी बच्चा ला ले सकता है।
CG padhai tunhar dwar portal ( padhai tunhar dwar login) के लाभ
cgschool app के निम्नलिखित लाभ नीचे दिए गए हैं।
- ️ इस cgschool.in कालापन छत्तीसगढ़ के बच्चे ही उठा सकते हैं।
- ️ इसके माध्यम से छात्र ए क्लासरूम के तहत शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इसमें वह स्टडी मैटेरियल, वीडियो लेशंस तथा होमवर्क का फायदा उठा सकते हैं।
- ️ CG padhai tunhar dwar student portal in hindi एकदम फ्री पोर्टल है। इस पोर्टल से बच्चे बिना फीस के स्टडी कर सकते हैं।
- ️ padhai tunhar dwar portal का लाभ बच्चे घर बैठे बैठे ले सकते हैं, शिक्षक भी अपने घर बैठ कर बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
- ️ यह पोर्टल बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी आसान एवं सरल है। इसमें लॉगिन करना भी काफी सिंपल है। यहां काफी अच्छी डिजाइन एवं ग्राफिक्स के साथ बच्चों को पढ़ाया और सिखाया जाता है।
CG padhai tunhar dwar portal registration दस्तावेज –
इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए बच्चों के पास कुछ महत्वपूर्ण कागजात होना आवश्यक है। उनके बिना आप cgschool.in login नहीं कर पाएंगे।
- आधार कार्ड
- निवास प्रूफ
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- अपना नाम तथा पिता का नाम
CG school padhai tunhar dwar portal 2023 पात्रता (eligibility)
- स्कूल का बच्चा छत्तीसगढ़ का निवासी हो।
- बच्चा कक्षा 1 से 10 वीं के बीच अध्ययन करता हो।
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल विद्यार्थी(cgschool.in student registration )पंजीकरण कैसे करें?
cgschool.in login करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे। इन तरीकों को अपनाकर छात्र आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम अभ्यार्थी को छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना होगा।
- विद्यार्थी के सामने होम पेज खुलेगा, वहां padhai tunhar dwar student registration पर विद्यार्थी को क्लिक करना होगा।
- अब आप विद्यार्थी के सामने पोर्टल खुल कर सामने आ जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें.
- अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें और दर्ज करें।
- इस तरह से आपका Chhattisgarh padhai tunhar dwar portal student registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।
CG padhai tunhar dwar portal teacher registration कैसे करें?
इस पोर्टल पर शिक्षक कैसे रजिस्ट्रेशन करें इसके बारे में नहीं बताया गया है। शिक्षक भी इन्हीं आसान तरीकों को अपनाकर अपना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- शिक्षक को छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उसकी ऑफिशल वेबसाइट cgschool.in पर जाना होगा।
- वहां होम पेज खुलेगा, शिक्षक को padhai tunhar dwar teacher registration पर क्लिक करना होगा.
- अब स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन वाला page खुल कर आएगा।
- इसमें टीचर द्वारा मांगी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, अपना एड्रेस, स्कूल का नाम आदि भरना होगा।
- इस भरने के बाद टीचर को नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आपका पंजीकरण cgschool.in में सफलतापूर्वक हो जाएगा।
CG school app (padhai tunhar dwar app) कैसे इस्तेमाल करें?
विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही padhai tunhar dwar app का इस्तेमाल करके पठन-पाठन कार्य कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान एवं सरल है। आपको आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके cg padhai tunhar dwar app डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम छात्र एवं टीचर को अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- वहां सर्च वाले ऑप्शन पर padhai tunhar dwar app लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने पढ़ई तोहर द्वार ऐप सामने आ जाएगा।
- अब इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- इस तरह से आपका padhai tunhar dwar app डाउनलोड हो जाएगा।
- इसमें भी छात्र एवं टीचर ठीक वेबसाइट की तरह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | MP Yuva internship Yojana
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना 2023 | Mukhymantri Nishulk Uniform Vitran Yojana
Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 रजिस्ट्रेशन, Rajiv Gandhi urban Olympic Games
Conclusion
cgschool.in (padhai tunhar dwar portal) की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह टोटल बच्चे एवं शिक्षक दोनों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र घर बैठे आसानी से ऑनलाइन एजुकेशन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से बच्चे किताबों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। अब दूरदराज के घने जंगलों के बच्चे भी घर बैठे अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ-
प्रश्न – Padhai Tunhar Dwar Portal क्या है?
उत्तर- इस पोर्टल के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
प्रश्न- padhai tunhar dwar portal का लाभ इन बच्चों को प्राप्त होगा?
उत्तर – इस योजना का लाभ कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चे ले सकते हैं।
प्रश्न- padhai tunhar dwar registration कैसे करें?
उत्तर- इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र को इसकी ऑफिशल वेबसाइट cgschool.in pr login करना होगा।