Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Portal: कोरोना काल के समय आम जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया था। कोविड-19 के कारण लोगों के आजीविका तथा रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया था। शहरों में समस्याएं सबसे ज्यादा विकेट हो गई थी, हालांकि गांव में मनरेगा जैसी योजनाओं के कारण रोजगार देने में सरकार को काफी आसानी हुई।
लेकिन शहरों में ऐसी कोई योजना ना होने के कारण शहरी लोग बेरोजगार बैठे रहे लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana को प्रारंभ किया है। अब गांव की तरह मनरेगा की तर्ज पर शहर में भी irgyurban.rajasthan.gov.in portal प्रारंभ किया गया है। अतः दोस्तों आज हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana portal
Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana Rajasthan के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार के जीवन यापन को अच्छा करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर शहरी क्षेत्रों के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
यह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार राजस्थान की बुनियाद पर शहरों में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 100 दिन के रोजगार की गारंटी सरकार द्वारा दी गई है हालांकि राजस्थान सरकार के बजट 2023-24 में 100 रोजगार के जनों को बढ़ाकर अब 125 दिन रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगों को काफी मदद मिलेगी।
Indira Gandhi urban Employment Guarantee Yojana apply online करने के लिए व्यक्ति के पास आधार नंबर या जनाधार नंबर पंजीयन रसीद का होना आवश्यक है। जनाधार ना होने की अवस्था में सबसे पहले आधार का नामांकन जरूरी होगा। इसके लिए 18 वर्ष से 60 वर्ष तक महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana portal के लिए सरकार का सालाना खर्च लगभग ₹800 करोड़ होगा। इस योजना में पंजीकरण होने के 15 दिन के भीतर व्यक्त को रोजगार प्राप्त हो जाएगा।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के मुख्य बिंदु-
योजना | इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना |
साल | 2023 |
शुरुआत | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य – | शहरी लोगों को रोजगार देना |
लाभार्थी | शहरी क्षेत्रों के लोग (महिला एवं पुरुष) |
रोजगार दिवस | 125 दिन |
घोषणा | 9 सितंबर 2022 |
आवेदन प्रक्रिया- | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट- | irgyurban.rajasthan.gov.in |
Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana Rajasthan (portal) का उद्देश्य-
Indira Gandhi urban Employment Guarantee scheme का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को मनरेगा के तहत स्वरोजगार प्रदान करना है। इसके तहत 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के विशेष असहाय एवं गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रोजगार दिया जाएगा। उनके घर के नजदीक ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। इस इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी पोर्टल का लाभ लेकर लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना के सफल होने पर शहरी क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि होगी।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल ( irgyurban.rajasthan.gov.in) की विशेषताएं-
- ️ इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले बेरोजगार (महिला एवं पुरुष) को 100 दिन (125 दिन) रोजगार की गारंटी प्रदान की गई है।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार राजस्थान के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर तथा बेरोजगार परिवारों को रोजगार दिया जाएगा।
- इस irgyurban.rajasthan.gov.in portal के अंतर्गत परिवार के एक ही सदस्य को रोजगार प्रदान होगा।
- ️ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के तहत लाभार्थी को पंजीकरण के 15 दिन के भीतर रोजगार दिया जाएगा।
- ️इस योजना में पंजीकरण लाभार्थी खुद अथवा ईमित्र के माध्यम से भी करवा सकता है।
- ️ इस योजना के तहत कार्य करवाने के लिए राज्य, जिला, निकाय स्तर पर, समिति के माध्यम से कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।
- ️ Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana Rajasthan के तहत लाभार्थियों को उसका पारिश्रमिक उसके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- ️ इस योजना के लिए जॉब कार्ड फ्री बनाए जाएंगे। इस योजना पर सालाना 800 करोड़ से ज्यादा खर्च किया जाएगा।
- ️ इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2.50 लाख जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी पोर्टल के लाभ (Benifit)
- इस योजना के प्रारंभ होने से मनरेगा की बुनियाद पर शहरी क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को 125 दिन बिना शर्त रोजगार की गारंटी प्रदान होगी।
- लोगों को उनके घरों के आसपास ही रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ पाकर युवा बेरोजगार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा वह आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
- Indira Gandhi Shahri Rojgar guarantee portal के लाभ से शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी। यह एक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाले स्कीम है।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Portal के लिए पात्रता (eligibility) क्या है?
- ️ इस पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए लाभार्थी राजस्थान का निवासी हूं।
- आवेदक की आयु (age) 18 से 60 वर्ष के बीच हो।
- आवेदक का आधार नंबर या जन आधार पंजीयन होना जरूरी है। जनाधार ना होने पर आधार नामांकन कराएं।
- योजना (portal) में लाभ गरीब व्यक्ति ही उठा सकता है।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल ( irgyurban.rajasthan.gov.in) के लिए दस्तावेज क्या है?
Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
- ️आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- ️निवास प्रमाण पत्र
- ️राशन कार्ड
- ️आयु प्रमाण पत्र
- ️मोबाइल नंबर
- ️फोटो
Indira Gandhi Shahri Rojgar Rajasthan portal के तहत आवेदक को प्राप्त लाभ-
आवेदक मजदूरी प्रतिदिन(न्यूनतम)
अकुशल श्रमिक ₹259 प्रतिदिन
अर्ध कुशल श्रमिक ₹271 प्रतिदिन
कुशल श्रमिक ₹283 प्रतिदिन
उच्च कुशल श्रमिक ₹383 प्रतिदिन
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana portal Apply Online ( इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल आवेदन प्रक्रिया)
- ️ लाभार्थी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल में आवेदन ईमित्र के माध्यम से ही करवा सकते हैं। अथवा स्वयं इसकी ऑफिशल वेबसाइट irgyurban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- पोर्टल पर क्लिक करते ही आपके सामने होमपेज आएगा, अब होमपेज के ऊपर कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करें।
- अब आपको जॉब कार्ड बनाने अथवा कार्य के आवेदन हेतु वाले बॉक्स पर जाएं। यहां जन आधार नंबर डालें, फिर लॉगिन करें।
- आप मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे बॉक्स में दर्ज करें तथा OTP वेरीफाई करें।
- नेक्स्ट पेज पर नागरिक संबंधी सेवाएं वाला PAGE आएगा, बॉक्स में जॉब कार्ड के लिए आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपके सभी डिटेल मांगी जाएंगी, जो जनाधार से अपने आप SAVE हो जाएंगी, जो Save ना हो उन्हें खुद से भरे।
- ️ अपने जिले का चयन करें तथा परिवार का विवरण करें।
- इसके बाद नीचे दिए गए स्वघोषणा पर ओके करें, तथा आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ️ फाइनल सबमिट करें, तथा नीचे वाले ऑप्शन से जॉब कार्ड डाउनलोड करें।
- इस तरह से आपका Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana apply online सफलतापूर्वक हो जाएगा।
नोट : यदि आपके परिवार में 18 वर्ष से बड़ी महिलाये है तो इस पेज पर उनमे से उस महिला की सूचना भरे जिसे आप परिवार की मुखिया बनाना चाहते है|
helpline number kya hai?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार पोर्टल के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसकी सहायता से आप ही से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह नंबर 1800-1806-127 है।
FAQ-
प्रश्न- इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर – कोई भी जॉब कार्ड धारक इस योजना में आवेदन कर सकता है।
प्रश्न- जन आधार कार्ड ना होने पर इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन कैसे करें?
उत्तर – जनाधार ना होने पर उसे अपने नजदीकी ई-मित्र की सहायता से पहले जनाधार बनवाना पड़ेगा।
प्रश्न- जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए?
उत्तर- कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार हो, वह जॉब कार्ड प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर- लाभार्थी अपने नजदीकी ईमित्र की सहायता से ssoid के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
प्रश्न- इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत भुगतान कैसे किया जाएगा?
उत्तर – इस योजना के अंदर लाभार्थी को पंजीकरण के 15 दिन के भीतर उसके बैंक अकाउंट में भुगतान कर दिया जाएगा।
प्रश्न- क्या जन आधार कार्ड मे बैंक अकाउंट लिंक अथवा संशोधन किया जा सकता है?
उत्तर- हां, अपने नजदीकी मित्र की सहायता से अथवा स्वयं ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।
Conclusion
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल का मूल्यांकन करने के बाद कहा जा सकता है इस पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद भारतीय को रोजगार पाने में काफी आसानी होगी.। इस इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के माध्यम से शहरी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में काफी आसानी होगी। उन्हें उनके घर के नजदीक ही रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के लाभ से शहरी क्षेत्रों से बेरोजगारी को कम करने में सहायता मिलेगी तथा कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने में आसानी होगी।