हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल लांच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन, स्टेटस, ulbhryndc.org

Property verification portal: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए मदद देने में हमेशा तैयार रहती है। प्रदेश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। शहरीकरण की दौड़ में शहरों में बेहतरीन मकान, भवन तथा बिल्डिंग बनते जा रहे हैं। यह भवन सरकार के मानक के अनुरूप नहीं है। ऐसे में भवनों के मालिक तथा नगर निकाय एवं सरकार के बीच समस्याएं पैदा हो गई हैं। आम नागरिकों को भवनों के  (property verification) सत्यापित कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन के दौरान नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को भवनों के सत्यापन से राहत देने हेतु  Haryana property verification portal लांच किया  है। इस पोर्टल के माध्यम से आम आदमी घर बैठे ही अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकता है। अतः दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इस portal से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जैसे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, आईडी कैसे बनेगी आदि के लिए इसलिए को पूरा पढ़ें। कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल

हरियाणा सरकार द्वारा लांच किए गए Haryana property verification portal से प्रदेश के आम नागरिकों को काफी राहत प्रदान होने वाली है। इस पोर्टल के लांच से यह साबित हो गया है कि सरकार हरियाणा के प्रत्येक शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने हेतु प्रयासरत है।

प्रदेश में शहरीकरण के बढ़ते चलन से शहरों में भवनों के सत्यापित करने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। Property verification portal के आने के बाद अब मकानों का सत्यापन आसानी से हो जाएगा। पहले मकानों की स्थापना कराने में आम आदमी को नगर निकायों के चक्कर काटने होते थे, जिससे प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन में महीनों लग जाए करते थे तथा भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता था। हरियाणा सरकार द्वारा प्रथम चरण में 88 शहरी नगर निकायों में प्रॉपर्टी सत्यापित ( property verification) करने हेतु ऑनलाइन सुविधा (online help) उपलब्ध कराई गई है।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल

Property verification portal Haryana के तहत लोगों को अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन आसानी से कर सकेंगे, जिससे उन्हें नगर निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। आम नागरिकों को  http://ulbhryndc.org पर रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूरी प्रक्रिया को नीचे आर्टिकल में बताया गया है।Haryana property verification portal (हरियाणा प्रॉपर्टी पोर्टल) मैं सुधार का विकल्प भी मौजूद रहेगा तथा अपनी प्रॉपर्टी को आप 15 मई 2023 तक सत्यापित करा सकते हैं। हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल का लाभ आप डायरेक्ट क्यूआर कोड स्कैन करके भी ले सकते हैं इससे आप डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हरियाणा मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप योजना 

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल का संक्षेप में विवरण

पोर्टल property verification portal
साल 2023
उद्देश्य  प्रापर्टी के सत्यापन को आसान बनाना।
घोषणा 11 अप्रैल 2023
लाभ घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी  सभी भवन मालिक
वेरीफिकेशन लास्ट डेट  15 मई 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट ulbhryndc.org

Property verification portal का मुख्य उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए Haryana property verification portal (प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल) का मुख्य उद्देश्य शहरीकरण से बढ़ते अनाधिकृत भवन निर्माण को रोकना,आम आदमी के लिए प्रॉपर्टी का सत्यापन घर बैठे ऑनलाइन सुविधा देना, भवनों के सत्यापन में होने वाली देरी को रोकना तथा भ्रष्टाचार को रोकना शामिल है।

इस property verification portal (ulbhryndc.org) के लांच होने से आम नागरिकों को अब शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आम नागरिक इस portal पर अपने आप मोबाइल अथवा लैपटॉप स्थापना कर सकते हैं। इस हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल को प्रारंभिक चरण में 88 शहरी निकाय में प्रारंभ किया जाएगा। Haryana Chirag Yojana

Haryana property verification portal

Property verification portal Haryana की विशेषताएं एवं लाभ-

  •  हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को भवनों के सत्यापन हेतु ulbhryndc.org पोर्टल को लांच किया गया है। इसे क्यूआर कोड द्वारा स्कैन भी कर सकते हैं।
  •  प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल को प्रदेश के 88 शहरी निकायों में अभी लांच किया गया है। कुछ समय के बाद इस पोर्टल को पूरे प्रदेश में लांच कर दिया जाएगा।
  • Haryana property verification portal पर आम नागरिकों को प्रॉपर्टी के डाटा में सुधार का मौका भी दिया जाएगा।इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकता है।
  • इस पोर्टल के लांच होने से लोगों को नगर निकायों तथा नगर विकास प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इससे कार्य में काफी तेजी आएगी।
  • Property verification portal (property verification portal Haryana) का एक लाभ यह भी है कि आप लोगों को सत्यापन कराने हेतु अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
  • प्रॉपर्टी वेरीफिकेशन पोर्टल के माध्यम से हरियाणा का प्रत्येक नागरिक 15 मई 2023 तक अपने प्रॉपर्टी का सत्यापन करा सकता है।
  • इस पोर्टल के सफल क्रियान्वयन होने पर डिजिटल इंडिया मिशन तथा e-governmence  को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Haryana property verification portal eligibility

  •  मकान वाले को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • हरियाणा के नागरिक के पास प्रॉपर्टी होनी चाहिए।
  • प्रॉपर्टी का NDC पर पंजीकरण आवश्यक हो।

प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  •  प्रॉपर्टी के दस्तावेज
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  मकान नंबर
  •  शपथ पत्र
  •  फोटो
  •  बैंक खाता विवरण

Haryana property verification portal registration कैसे करें?

  • Property verification portal online apply हेतु आवेदक को प्रॉपर्टी का सत्यापन करने हेतु सर्वप्रथम इसकी ऑफिशल वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना पड़ेगा।

  •  होम पेज पर आने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

  •  अब इस पेज पर मांगी गए सभी डिटेल को भरें, पता मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •  अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे बॉक्स में भरें तथा वाईफाई पर क्लिक करें।
  •  इस तरह से आपका हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Property verification portal Haryana पर न्यू प्रॉपर्टी आईडी को बनाने का तरीका क्या है?

  • सर्वप्रथम मकान मालिक को इसकी ऑफिशल वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना पड़ेगा।
  •  होम पेज पर पहुंचने के बाद वहां पर ब्लॉक अथवा तहसील को चुने।
  • इसके बाद अगले पेज पर जाने के बाद के लिए खेर वाले ऑप्शन पर जाएं, क्लिक करें।
  •  नेक्स्ट पेज पर सेक्टर मैप दिखेगा, वह आपने प्रॉपर्टी टाइप को mark करें तथा यहां पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी सभी जानकारी भरें, नीचे दिए गए सबमिट बटन को दबाए।
  •  अब आपकी प्रॉपर्टी डिटेल सेव  (save) होने पर आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
  •  अगले पेज पर पोर्टल के dashboard पर my property (माय प्रॉपर्टी ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा वेरीफाई करें।

Haryana property verification portal पर No Dues certificate (NDC) बनाने की प्रक्रिया-

  •  आवेदक मकान मालिक सर्वप्रथम पोर्टल पर जाएं, वहां अपनी आईडी सर्च करें तथा उसे सिलेक्ट करें।
  •  अब आपके सामने संपत्ति का विवरण आएगा तो था नीचे की तरफ make payment option per click करें। तथा पेमेंट करें।
  •  अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी वहां अपनी प्रॉपर्टी चेक करें। अगर चेक अनचेक ऑप्शन आए तो जो भी आपने किया हो उसे आगे बढ़े।
  •  इसके बाद आप आपके सामने बकाया राशि का विवरण आएगा।
  • पेमेंट करने के बाद PRINT NDC पर क्लिक करके प्रिंट निकाल ले।

Haryana property verification status check कैसे करें? ( Property verification portal)

  •  सर्वप्रथम मकान मालिक को प्रॉपर्टी  वेरिफिकेशन पोर्टल पर जाना होगा।
  •  होम पेज पर जाने के बाद वहां नीचे दिए गए एप्लीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर जाएं।

  • अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा, वहां मोबाइल नंबर भरें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  •  अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन अथवा मोबाइल स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस की डिटेल आ जाएगी।

 समीक्षा

हरियाणा सरकार द्वारा लांच किए गए प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के आम नागरिकों को काफी सहायता मिलने वाली है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी विभाग का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और कार्य भी जल्दी से हो जाएगा। इससे भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी। हरियाणा राजीव गांधी परिवार बीमा

FAQ-

 हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल क्या है?

Ans. यह पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा भवनों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए शुरू किया गया है।

प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल को कब लांच किया गया है?

Ans. Property verification portal 11 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री श्रीमान मनोहर लाल खट्टर द्वारा लांच किया गया।

Haryana property verification portal मैं आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans. 15 मई 2023

 Property verification portal Haryana को कितने निकायों में प्रारंभ किया गया है?

Ans. इस पोर्टल को प्रदेश के 88 शहरी निकायों में प्रारंभ किया गया है।

Conclusion :

साथियों अगर आपको इस पोस्ट में हमारी तरफ से हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल लांच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन, स्टेटस, ulbhryndc.org  के बारे में दी हुयी जानकारी आपको पसंद आयी हो या पहर इस योजना से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल आपके मन में हो तोह आप हमसे कमेंट बॉक्स के ज़रिये पूछ सकते है |

इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों की जानकारी आपको पोस्ट में मिलेगी हमने अपने तरफ से आपको इस योजना स्कीम के फॉर्म की फोटो भी प्रोवाइड करवाई है आशा करता हु हमारा द्वारा दी हुयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसे ही लेटेस्ट जानकारियों के के लिए हमारी वेबसाइट pmyojanaa.com पर आते रहे |

Leave a Comment