Haryana Chirag Yojana 2023 | Online Apply, हरियाणा चिराग योजना, पात्रता एवं विशेषताएं

Haryana Chirag Yojana 2023: हरियाणा सरकार मध्यमवर्गीय परिवार एवं गरीब परिवार के बच्चों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। हरियाणा सरकार अब इन परिवारों के बच्चों के लिए प्रदेश के निजी स्कूलों में अब बच्चों के दाखिले के लिए अपनी अनुमति दे दी है। यह बच्चे सरकारी स्कूलों से ट्रांसफर होकर निजी स्कूलों में दाखिला रहेंगे।

Haryana Chirag Yojana 2023 के तहत इन बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा। यह बच्चे हरियाणा के निजी स्कूलों में पढ़कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। केवल चिराग योजना के तहत हरियाणा के छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं। अतः Haryana chirag Yojana के बारे में अन्य जानकारी जैसे Haryana Chirag Yojana online apply कैसे करें, इसकी पात्रता क्या है, इसकी विशेषताएं क्या है आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है। इसलिए इस लेख को अन्य तक अवश्य पढ़ें।

Haryana Chirag Yojana 2023

हरियाणा चिराग योजना को मुख्यमंत्री श्रीमान मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किया गया है। हरियाणा में सभी गरीब परिवार के बच्चे एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह योजना शुरू की गई है। Haryana Chirag Yojana 2023 के तहत कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक के बच्चे निजी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।

इन बच्चों को यह शिक्षा फ्री में प्रदान की जाएगी अर्थात उनका निजी स्कूलों की फीस को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना में केवल कहीं बच्चे भाग ले सकते हैं जो अकादमी के स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो तथा स्कूलों को राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

Chirag Yojana के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 24986 सीटों के लिए बच्चों से आवेदन लिए जाएंगे। इसके अंतर्गत इस योजना में कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक के बच्चे शामिल होंगे। Haryana Chirag Yojana online apply का लाभ उन्हें बच्चों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹180000 की हो।

इस योजना का लाभ लेकर अब गरीब परिवार के बच्चे भी निजी स्कूल में पढ़ कर आप अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते हैं तथा आगे चलकर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत सबसे ज्यादा एडमिशन कक्षा चार में 2443 तथा सबसे कम एडमिशन 12वीं कक्षा में 1009 होंगे।

हरियाणा चिराग योजना 2023 का अवलोकन ( Chirag Yojana)

योजना Haryana chirag Yojana 2023 
उद्देश्य गरीब बच्चों को निजी स्कूल में दाखिला दिलवाना
साल- 2023
शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी कक्षा दो से बारहवीं तक के बच्चे
कुल सीटें 24986
आवेदन की लास्ट डेट  31 मार्च 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट –  https://schooleducationharyana.gov.in

Haryana Chirag Yojana 2023 (चिराग योजना) का मुख्य उद्देश्य-

हम सभी जानते हैं कि गरीब परिवार के बच्चे महंगे निजी स्कूलों में प्रतिभा होने के बावजूद नहीं पढ़ पाते हैं। क्योंकि उनके स्कूल की फीस काफी महंगी होती है। लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Chirag Yojana को प्रारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवा कर उनका भविष्य सुधारना है। अभी इस योजना का लाभ उठाकर गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी तथा महंगे स्कूल में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकेगा। Chirag Yojana Haryana के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

हरियाणा चिराग योजना 2023 ( Haryana Chirag Yojana) की विशेषताएं-

चिराग योजना हरियाणा के निम्नलिखित विशेषताओं को नीचे दिया गया है कृपया इन्हें पढ़ें।

  • ️इस योजना के माध्यम से हरियाणा के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन दिलवाया जाएगा।
  • Haryana Chirag Yojana 2023 के तहत कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को लाभ दिया जाएगा।
  • ️ इस Chirag Yojana Haryana का लाभ उन्हीं बच्चे उठा सकते हैं जो पहले से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हो।
  • Haryana chirag Yojana के तहत बच्चों को निजी स्कूलों की फीस सरकार द्वारा बहन की जाएगी।
  • ️Chirag Yojana के तहत वही बच्चे एडमिशन ले सकते हैं जो अपने अकादमी स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन किए हो।
  • ️ आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की आय ₹180000 से ज्यादा होगी, तो उन्हीं चिराग योजना हरियाणा का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ️इस Haryana Chirag Yojana का लाभ आप ऐसे बच्चों को नहीं मिलेगा जिनके माता-पिता में से कोई भी सरकारी नौकरी करते होंगे।

हरियाणा चिराग योजना के लाभ ( Chirag Yojana Haryana benefit)

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले छात्रों को निम्नलिखित लाभ होंगे। जिनका फायदा उन्हें भविष्य में जरूर मिलेगा।  इस योजना से मिलने लाभ मिलने वाले लाभों को नीचे बताया गया है।

  • ️इस Haryana Yojana Yojana apply online करने पर भी देश की लगभग 24986 बच्चों को लाभ मिलेगा।
  • ️ इस योजना का फायदा उठाकर हरियाणा के गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छे  प्राइवेट स्कूलों में पढ़कर अपना सपना पूरा कर सकता है।
  • ️इस Chirag Yojana के लिए उन्हें प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं देनी पड़ेगी, इसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।
  • ️ इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं समाज के पिछड़े वर्ग को काफी फायदा मिलेगा।
  • Haryana Chirag Yojana से प्रदेश में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आएंगे। इससे पढ़कर बच्चे के लिए रोजगार पाने में आसानी होगी।

Haryana Chirag Yojana 2023 eligibility (पात्रता)-

हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी   कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करता हो।

  • ️ छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ता हूं।
  • ️ छात्र कक्षा दो से बारहवीं तक अध्ययनरत हो।
  • ️ छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 180000 से ज्यादा ना हो।
  • ️ छात्र के माता-पिता में से कोई भी आयकर दाता ना हो।
  • ️लाभार्थी छात्र हरियाणा राज्य का निवासी हूं।

Haryana Chirag  Yojana documents  (चिराग योजना हरियाणा दस्तावेज) क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी छात्र के पास कुछ आवश्यक कागजात होनी जरूरी है, तभी वह हरियाणा चिराग योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • ️आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जात प्रमाणपत्र
  • एज प्रूफ
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

Haryana Chirag Yojana online apply (चिराग  योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन)

हरियाणा चिराग योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ नीचे बताएगा तरीकों को अपनाना होगा।

  • ️सर्वप्रथम लाभार्थी छात्र को कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा।
  • ️ वहां अपने सभी जरूरी कागजात साथ में लेकर जाएं।
  • ️वहां जाकर आप अपने कागजात कर्मचारियों को दे दे।
  •  आपसे कागजात लेकर हरियाणा चिराग योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन कर देगा
  • ️इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आएगी।
  • ️ फार्म भरने की बदले में कॉमन सर्विस सेंटर का कर्मचारी आपसे कुछ मामूली सी फीस लेगा, जिससे आपको देना होगा।
  • ️ आपको सिर्फ आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP ही उसे देना होगा।
  • ️ इस तरह से आपका हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा।

 Conclusion

हरियाणा चिराग योजना मूल्यांकन करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना शिक्षा क्षेत्र में राज्य में अनूठी तरह की योजना है। इसके माध्यम से बच्चे लाभ उठाकर अच्छे प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं जिससे उन्हें महंगी फीस के अभाव में जो शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती थी उसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना से मध्यम एवं गरीब परिवार के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा।

हरियाणा चिराग योजना FAQ-

 प्रश्न- चिराग योजना (chirag Yojana) क्या है?

उत्तर- यह योजना हरियाणा सरकार शुरू की गई है, इसके माध्यम से गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।

 प्रश्न- हरियाणा चिराग योजना क्या आवेदन की अंतिम तिथि(last date)क्या है?

उत्तर – 31 मार्च 2023

 

Leave a Comment