E-Shram Registration 2023 | E-Shram Portal

E-Shram Registration 2023 भारत सरकार द्वारा समय-समय पर भारत के नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है। इसी प्रकार e shram card gov in के माध्यम से भारत सरकार देश के श्रमिकों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत है।

श्रमिक वर्ग देश में काफी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है देश में लगभग 44 करोड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं इन्हीं श्रमिकों को आर्थिक लाभ देने हेतु E-Shram portal लांच किया गया है। अतः e shram gov in self registration से संबंधित सभी जानकारी जो पाठक जानना चाहते हैं वह इस लेख के माध्यम से दी जाएगी।

E-Shram Registration 2023 

भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन के माध्यम से विशेष प्रतिभूतियां प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है। कुछ लाभ प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन E-Shram कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, और E-Shram Portal के माध्यम से कार्ड के लिए साइन अप करना होगा।

इस योजना के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए E-Shram Registration 2023 करवाने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा । आपको अपने यूएएन कार्ड के विवरण को अपडेट करने के लिए सिर्फ 20 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

e shram card gov in 2023 मेन पॉइंट 

योजना E-Shram registration 2023
शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
साल 2021
उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
लाभ ₹500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट htttps://eshram.gov.in

E-Shram Registration 2023 का उद्देश्य

भारत सरकार का ई श्रम कार्ड पोर्टल लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों अथवा श्रमिकों को सामाजिक तथा आर्थिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें ई श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।

इस प्रकार से श्रमिक लाभ उठाकर अपने तथा अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं प्रोत्साहन के तौर पर प्रत्येक ई श्रम कार्ड धारक को ₹500 प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। ध्यान रहे इस कार्ड का लाभ पात्र लोगों को ही मिलता है। E-Shram card के माध्यम से श्रमिक, रेहड़ी पटरी वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, कृषि श्रमिक आदि को लाभ पहुंचाना शामिल है। इन कामगारों को इस कार्ड के माध्यम से उनके हुनर के अनुसार काम देने में आसानी होगी।

E-Shram Registration 2023 मैं कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?

  • कृषि मजदूर तथा बढ़ई
  • मछुआरा तथा स्ट्रीट वेंडर
  • रेशम उत्पादन करने वाला
  • नमक श्रमिक तथा टेनरी वाला
  • ईट भट्टा मजदूर तथा दिहाड़ी मजदूर
  • मछली शिकार करने वाला
  • लेवलिंग एवं पैकेजिंग मजदूर
  • घरेलू कामगार तथा नाई
  • सब्जी-फल विक्रेता
  • समाचार पत्र विक्रेता तथा रिक्शा चालक
  • ऑटो चालक तथा चमड़ा वर्कर आदि।

E-shram card 2023 में शामिल योजनाएं

  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • पीडीएस सिस्टम
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • बुनकर स्वास्थ्य बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • हाथ से मैला ढोने वालों की के पुनर्वास हेतु वृद्धावस्था संरक्षण योजना
  • पीएम स्वनिधि योजना तथा मनरेगा
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि।

E-Shram Registration 2023 के लिए दिशानिर्देश

  • होमपेज पर रजिस्टर विकल्प खोलें
  • संपर्क विवरण दर्ज करें जो आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं ।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी विकल्प को नहीं के रूप में चिन्हित करें।

E-Shram Registration

  • सेंड ओटीपी कहते हुए ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • ओटीपी भरें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और बॉक्स को चिह्नित करें और फिर सबमिट करें।
  • आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
  • पूर्ण व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • अपना पता भरें।
  • पूछी गई शैक्षिक योग्यता भरें।
  • मांगी गई अन्य सभी जानकारियां भरें।
  • सबमिट करने से पहले सभी विवरण दोबारा जांचें।
  • ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा।

E-shram card List 2023 (State wise)

सरकार E-Shram card के माध्यम से कामगारों को डायरेक्ट लाभ पहुंचा रही है। लाभार्थी अपने श्रमिक कार्ड, आधार तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को e shram card gov in पर लॉग इन करना होगा।

राज्य डायरेक्ट लिंक
E-shram up यहां देखें
e-shram bihar यहां देखें
e-shram Punjab यहां देखें
e-shram HP यहां देखें
e-shram uttrakhand यहां देखें
e-shram hariyana यहां देखें
e-shram Rajasthan यहां देखें
e-shram mp यहां देखें
e-shram jharkhand यहां देखें
e-shram west Bengal यहां देखें
e-shram asaam यहां देखें
e-shram Arunachal Pradesh यहां देखें
e-shram gujrat यहां देखें
e-shram Maharashtra यहां देखें
e-shram chattisgarh यहां देखें
e-shram Odissa यहां देखें
e-shram Karnataka यहां देखें
e-shram telangana यहां देखें
e-shram Andhra Pradesh यहां देखें
e-shram kerela यहां देखें
e-shram tamilnadu यहां देखें
e-shram delhi यहां देखें
e-shram Goa यहां देखें
e-shram jammu&Kashmir यहां देखें
e-shram manipur यहां देखें
e-shram Tripura यहां देखें

E-shram card List 2023 में अपना नाम कैसे देखें?

मंत्रालय द्वारा E-shram card list 2023 जारी कर दी गई है। लाभार्थी द्वारा इसे अपने श्रम कार्ड तथा उससे लिंक मोबाइल नंबर से आसानी से देख सकते हैं। इसका तरीका नीचे बताया गया है।

  • लाभार्थी को सबसे पहले e-shram.gov.in पर जाना होगा, अब सामने होम पेज खुलेगा।
  • अब यह जहां पहले से रजिस्टर्ड है तो अपडेट वाले ऑप्शन को क्लिक करें, अब नया पेज आएगा।
  • यहां आपको UAN नंबर और अपनी जन्मतिथि अंकित करनी होगी तथा कैप्चा कोड भरें। अब जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा, वह दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपके सामने E-SHRAM CARD LIST 2023 खुलकर आएगी, इसमें अपना नाम देख सकते हैं।

ईश्रम कार्ड भुगतान स्थिति 2023

पोर्टल ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति 2023 की जांच करने का अवसर प्रदान करता है ।

  • पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट @ eshram.gov.in या डायरेक्ट लिंक खोलें ।
  • होम पेज खुलेगा। लॉगिन पोर्टल खोलें
  • एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें और अगले पेज का इंतजार करें।
  • प्रदर्शन ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति 2023 विवरण दिखाएगा
  • चेक करें कि आपके द्वारा बनाया गया ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस 2023 हो रहा है या नहीं।

ई श्रम कार्ड पीडीएफ 2023 डाउनलोड करें

पंजीकृत मजदूर कुछ चरणों का पालन करके  ई श्रम कार्ड डाउनलोड पीडीएफ 2023 कर सकते हैं।

  • डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक खोलें।
  • होम पेज दिखाई देगा
  • पहले से पंजीकृत विकल्प का चयन करें
  • प्रोफ़ाइल अपडेट करें पर क्लिक करें
  • आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें और ओटीपी भेजें दबाएं
  • भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें
  • अब ई श्रम कार्ड पीडीएफ 2023 डाउनलोड करें ।

Contact Us | कॉन्टैक्ट अस | Helpline Number

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
  • Phone number: 011-23389928

E-Shram portal FAQ?

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. -श्रम पोर्टल पर जाएँ – आवेदक को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर जाना होगा।
  2. ई-श्रम पर रजिस्टर करे आप्शन पर क्लीक करें –
  3. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भरें –
  4. वेरीफाई OTP –
  5. -शर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें –
  6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?

ट्यूटर, घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स |

ई श्रमिक कार्ड कैसे देखे?

लेबर कार्ड स्टेटस से जुडी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805412 है।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

अगर आप लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा। अब आपको इसके होम पेज में ऊपर बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से आपको श्रमिक पर क्लिक करना है।

ई श्रमिक क्या है?

मोदी सरकार ने ई-श्रम ( E-Shram) पोर्टल बनाया गया है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan

ई श्रमिक कार्ड और लेबर कार्ड में क्या अंतर है?

असंगठित क्षेत्र के कामगारों में निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं। ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रहेगा। ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा। ई-श्रम पोर्टल पर जाकर या सीएससी के माध्यम से कामगार अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं।

Where to Apply Online for eShramik Card 2022 ?

Candidates can apply online for eShramik Card on the official website – https://register.eshram.gov.in/

Leave a Comment